कोण्डागांव

राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 28 दिसम्बर। बुधवार को एनएच-30 मसोरा के नारायणपुर तिराह पर 27 फीसदी आरक्षण समेत 5 सूत्रीय मांगों को लेकर हजारों पिछड़ा वर्ग समाज के लोगों ने धरना देते हुए चक्काजाम किया। कोण्डागांव के एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपने के बाद चक्काजाम खोला गया।
28 दिसंबर को सर्व पिछड़ा वर्ग समाज मसोरा-नारायणपुर तिराह राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर धरना देते हुए चक्काजाम किया। इस दौरान 27 फीसदी आरक्षण समेत 5 सूत्रीय मांगों को लेकर हल्ला बोला गया। सर्व पिछड़ा वर्ग समाज का कहना है कि मांगों को लेकर समाज सडक़ की लड़ाई लड़ेगा।
ज्ञात हो कि इस चक्काजाम से यात्रियों को बचाने के लिए कोंडागांव पुलिस ने डायवर्टेड रूट का चार्ट तैयार किया है। इस डायवर्ट रूट की राहगीरों को जानकारी देने के लिए कोंडागांव जिला पुलिस ने नेशनल हाईवे के अलग-अलग पॉइंट पर जवानों व अधिकारियों को तैनात भी किया है, जो कि वाहनों को रोक रोक कर डायवर्ट रूट की जानकारी दिए, ताकि जाम में अनावश्यक रूप से कोई न फंसे।