कोण्डागांव

विवाद, बड़े भाई की हत्या, गिरफ्तार
28-Dec-2022 9:06 PM
विवाद, बड़े भाई की हत्या, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 28 दिसंबर। फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत  कोर्राबडग़ांव में आपसी विवाद के चलते छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई को रॉड से हमला कर हत्या कर दी। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचकर फरसगांव पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।

पुलिस के अनुसार मंगलवार की रात कोर्राबडग़ांव  निवासी पुनू राम पोयाम का अपने बड़ेभाई सुरेश पोयाम के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक दूसरे धक्का-मुक्की करना शुरू कर दिया । जिसके बाद छोटे भाई ने पास में ही रखे लोहे के रॉड से अपने बड़े भाई के सिर पर हमला कर दिया, जिसके कारण सिर में गंभीर चोट आने के चलते मौके पर ही मौत हो गई । फरसगांव पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी।

थाना प्रभारी भूपेंद्र साहू ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और आरोपी के द्वारा उपयोग किया गया सामान को बरामद किया गया, वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने उपरांत जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट