कोण्डागांव

कोण्डागांव, 27 दिसंबर। कार्यपालन अभियन्ता बिजली विभाग कोंडागांव श्री शुक्ला ने बताया कि छत्तीसगढ़ संभाग अंतर्गत विद्युत बिल की कुल बकाया राशि, नवंबर 2022 की स्थिति में कुल 61449 उपभोक्ताओं का राशि 1720 लाख रुपए है। जिसको विभाग द्वारा बकाया राशि अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत दिसंबर में अब तक 2341 उपभोक्ताओं की लाइन काटी जा चुकी है, एवं 5568 उपभोक्ताओं का 117़72 लाख रुपये वसूली जा चुकी है, शेष 53540 उपभोक्ताओं का वसूली कार्य प्रगति पर है।
बकाया वसूली अभियान के तहत बकायेदारों उपभोक्ताओं को बक्सा नहीं जा रहा है, वसूली हेतु विभागीय लाइन कर्मचारियों द्वारा सूची लेकर घर-घर जाकर वसूली कार्य किया जा रहा है।
जिन उपभोक्ताओं के द्वारा बिल बकाया राशि देनेदसे इनकार किया जाता है, उनकी लाइने तुरंत काटी जा रही है, एवं काटी गई लाइन का पूर्ण भुगतान करने के पश्चात ही कनेक्शन जोड़ा जाता है जिसका अगले माह के बिल में लाइन डिस्कनेक्शन एवं रिकनेक्शन चार्ज बिल डिमांड कर दिया जाता है, उपभोक्ताओं को अवगत किया जाता है कि अतिरिक्त चार्ज भुगतान से बचने के लिए विद्युत बिल का भुगतान समय सीमा में किया जावे एवं विद्युत बिल का ऑनलाइन भुगतान हेतु मोर बिजली ऐप को डाउनलोड कर भुगतान कर सकते हैं जिसके लिए उपभोक्ताओं को विद्युत बिल संग्रहण केंद्र तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी ।