कोण्डागांव
जितेन्द्र सिंह की स्मृति में राज्य फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू
27-Dec-2022 2:52 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 27 दिसंबर। जिला मुख्यालय कोण्डागांव के विकास नगर स्थित स्टेडियम ग्राउंड में 25 दिसंबर से स्व. जितेंद्र सिंह की स्मृति में राज्य स्तरीय फुटबॉल मैच का आयोजन किया जा रहा है।
यूनिक फुटबॉल क्लब के तत्वावधान में आयोजित मैच के द्वितीय दिवस 26 दिसंबर को कांकेर विरुद्ध जगदलपुर के मध्य फुटबॉल मैच खेला गया। यहां फुटबॉल मैच का शुभारंभ पूर्व विधायक स्व मंगलराम उसेण्डी को श्रद्धांजलि देकर किया गया। वहीं मैच के दौरान नो कमेंट्री के तहत शांत माहौल में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि स्व जितेंद्र सिंह की स्मृति में डॉ. भंज परिवार के सहयोग से प्रतिवर्ष स्टेडियम मैदान में राज्य स्तरीय फुटबॉल मैच का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी इस आयोजन के तहत राज्य के अलग-अलग शहर से फुटबॉल टीमों ने इस प्रतियोगिता के लिए अपना पंजीयन करवाया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे