कोण्डागांव

आतिशबाजी के साथ बजरंग दल के पूर्व प्रदेश संयोजक समेत कार्यकर्ताओं का स्वागत
26-Dec-2022 9:06 PM
आतिशबाजी के साथ बजरंग दल के पूर्व प्रदेश संयोजक समेत कार्यकर्ताओं का स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 26 दिसंबर।
जगदलपुर में आयोजित भव्य गीता ज्ञान महोत्सव में शामिल होने जा रहे बजरंग दल के पूर्व प्रदेश संयोजक रतन यादव एवं राजा प्रबल प्रताप सिंह जूदेव समेत दर्जनों कार्यकर्ता सोमवार को केशकाल पहुंचे। इस दौरान बस स्टैंड में बजरंग दल के सदस्य नीरज अग्निहोत्री के नेतृत्व में सभी पदाधिकारियों का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान कुछ देर तक स्थानीय बजरंगियों से बातचीत करने के पश्चात पदाधिकारियों का काफिला जगदलपुर के लिए रवाना हुआ। 

रतन यादव ने बताया कि बस्तर में बढ़ते धर्मांतरण के खिलाफ सनातन क्षेत्रीय मंच के द्वारा सभी हिंदू संगठनों को एक साथ मिलाकर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।  धर्मांतरण के खिलाफ हमने एक अभियान शुरू किया है। भोलेभाले आदिवासियों को चिकित्सा, शिक्षा समेत अन्य सुविधाएं देने के नाम पर उन्हें गुमराह करते हैं। ऐसी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए ही बजरंग दल ने इस अभियान की शुरुआत की है।

इस दौरान भिलाई से ज्योति शर्मा, कवर्धा से दुर्गेश देवांगन व धमतरी से रितेश मिश्रा व रणजीत साहू, बिलासपुर से विशाल ताम्रकार, कांकेर से विजय जैन, विहिप बजरंग दल केशकाल से नीरज अग्निहोत्री, संतोष नाग, नरेंद्र सेठिया, मनोज सलाम, विक्की सोनवानी, नवल मरकाम, अजय ध्रुव, राहुल राव, रवि ध्रुव व बजरंग दल के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट