कोण्डागांव

बाप को राम से समस्या है तो बेटे को बजरंग बली से समस्या होना स्वाभाविक है- भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष
20-Dec-2022 9:00 PM
बाप को राम से समस्या है तो बेटे को बजरंग बली से समस्या होना स्वाभाविक है- भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 20 दिसंबर। भगवा से नफरत कांग्रेस के लिए कोई नई बात नहीं है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भगवा रंग के बयान पर कोंडागाँव के भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष विकास दुआ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर तीखा प्रहार किया है।

विकास ने  विज्ञप्ति में कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने बयान में भाजपा और बजरंग दल के लिए ऐसा बयान दिया है, जिससे लगता है कि वो अपने पिता के नक्शे कदम पर चल रहै हैं, जैसे उनके पिता नंदकुमार बघेल ने भगवान राम का अपमान किया, ठीक उसी तरह उनके पुत्र जो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री है, उन्होंने बजरंग बली के भक्तों और भगवा रंग पर गलत बयान दिया है। साथ ही कहा कि ये लोगों ने समाज के लिए क्या किया है ये गुंडे हैं। इस बयान की जितनी भत्र्सना की जाए, वो कम है।

 आखिर हिन्दू और हिन्दू संगठन से जुड़े लोगों से इतनी नफरत क्यों करते हैं भूपेश बघेल और शायद इनको हिन्दू संस्कृति की जानकारी नहीं है इसलिए वो इस तरह बयान दे रहे हैं और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ में हिंदुओं की जो स्थिति बनी हुई है और जितने धर्मांतरण हो रहे हैं वो किसी से छुपे नहीं है।

छत्तीसगढ़ में सुनियोजित तरीके से धर्मांतरण को बढ़ावा देने वाले मुख्यमंत्री, हनुमान भक्तों को वसूलीबाज गुंडे कह रहे हैं। जबकि कोयले से लेकर हर मामले में अवैध वसूली किसके संरक्षण में हो रही है, किसके अफसर जेल में हैं, यह जग जाहिर है।


अन्य पोस्ट