कोण्डागांव

प्राथमिक शाला की आयोग के सदस्य ने बहाल करवाई बिजली आपूर्ति
17-Dec-2022 8:32 PM
प्राथमिक शाला की आयोग के सदस्य ने बहाल करवाई बिजली आपूर्ति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 17 दिसंबर। प्राथमिक शाला के विद्युत कनेक्शन कटने पर बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य ने विद्युत आपूर्ति बहाल करवाई।

बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य सोनल कुमार गुप्ता द्वारा अपने कोण्डागांव प्रवास के द्वितीय दिवस पर विभिन्न स्कूलों एवं छात्रावासों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वे भेलवापदर स्थित प्राथमिक शाला पहुंचे जहां 4 महीने से विद्युत आपूर्ति बाधित थी। जिसके कारण स्कूली बालकों को बिना बिजली बिना पंखे के पढऩा पड़ रहा था जिसपर उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों से चर्चा की और कार्यपालन अभियंता सीएसपीडीसीएल एमके शुक्ला से दूरभाष पर चर्चा कर 5 मिनट के भीतर स्कूल का विद्युत कनेक्शन पुन: बहाल करवाया।

 बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य ने कहा बालकों के संबंध में कोई लापरवाही आयोग द्वारा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल में निरीक्षण कर उन्होने शौचालय का उन्नयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने बम्हनी स्कूल में बच्चों से बातचीत की तथा कारसिंग छात्रवास का निरिक्षण कर सुविधाओं का अवलोकन किया।

इस अवसर पर शिक्षा विभाग से सहायक जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा कंवल साय मरकाम, एपीसी समग्र शिक्षा रुपसिंह सलाम, बीईओ शंकरलाल मंडावी, बीआरसी रामलाल नेताम, महिला एवं बाल विकास विभाग से जिला बाल संरक्षण अधिकारी नरेंद्र सोनी, संरक्षण अधिकारी गैर देखरेख जयदीप नाथ, परिवीक्षा अधिकारी सौरभ तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता माधुरी उसेंडी एवं विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट