कोण्डागांव

कोण्डागांव 16 दिसंबर। प्रभारी मंत्री जिला कोण्डागांव कवासी लखमा के अनुमोदन तथा विधायक केशकाल एवं उपाध्यक्ष बस्तर क्षेत्र विकास प्राधिकरण संतराम नेताम के प्रस्ताव के आधार पर कलेक्टर दीपक सोनी द्वारा प्रभारी मंत्री जनसंपर्क निधि से 78 हितग्राहियों से 7 लाख 49 हजार रूपये की स्वीकृति दी गयी है। बड़ेराजपुर ब्लॉक अंतर्गत पलना निवासी सियाबाई गंधर्व, नानूराम निषाद, परूषोत्तम गंधर्व, नंदलाल सलाम एवं नीराबाई गंधर्व प्रत्येक को दो-दो हजार रूपये, मारंगपुरी निवासी टिकेश्वर सेठिया, विश्रामपुरी के भूपेन्द्र राठौर बड़ेराजपुर निवासी श्रीराम नेवर, बड़बत्तर के नरेंग नेताम एवं राजूराम मंडावी तितरवंड निवासी मयाराम सोरी, बांसकोट के गनेशियाा शार्दुल हरबेल निवासी लखन नेताम कोरगांव के शिवप्रसाद नेताम एवं संतोष कुमार बैद्य तथा रायपुर के गोविंद नेताम प्रत्येक को दस-दस हजार रूपये की आर्थिक सहायता देने की स्वीकृति दी गई है।
मैनपुर के प्रीतम भट्ट, कोरगांव के नंदलाल गंधर्व, बांसकोट निवासी बंसत शार्दुल एवं ललिता सेठिया को बीस-बीस हजार रूपये और पलना निवासी पूर्णिमा निषाद एवं साधना टंडन को तीन-तीन हजार रूपये और श्यामलाल निषाद को 5 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी गई।
फरसगांव ब्लॉक के फुंडेर निवासी सुकराम नाग एवं दिनेश कुमार नाग, बंगोली के बिरजू सलाम, उदंदाबेड़ा निवासी दुलू मंण्डावी एवं हिरन सेठिया, बाड़ागांव के श्यामलाल नाग, भानपुरी निवासी मंगलूराम नेताम जुगानी कलार के बाबूदास वैद्य, गट्टीपलना निवासी मनीराम सोरी, चुरेगांव के लखनलाल पोटाई, आलोर निवासी शंभूलाल कोर्राम, हिर्री के कनस वैद्य और हाटचपई निवासी कमलदास नाग एवं रतिराम नाग प्रत्येक को दस-दस हजार रूपये, बड़ेडोंगर के टिकेश्वरी राना, डूण्डाबेड़मा निवासी अंकालूराम पटेल एवं फुफगांव के कमल पाण्डे को पन्द्रह-पद्रह हजार रूपये जथा कुल्हाडग़ांव निवासी जयलाल नाग, कमलेश बघेल, सुरेन्द्र बैद्य, चन्द्रशेखर बैद्य, सहदेव नेताम, चन्दन मरकाम एवं संजय नेताम को पांच-पांच हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी गई। ढोडेरापाल निवासी रमईन बाई यादव, सुनील सलाम एवं सगनीबाई तथा चिखलाडीही निवासी मंगलेश कुमार सिन्हा को पांच-पांच हजार और बाजारपारा कोण्डागांव निवासी रूपसिंह सागर को 10 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है।
केशकाल ब्लॉक अंतर्गत खुटपदर निवासी बिरन कुमार नेताम, ककलेपाल के रामसिंह सलाम, पिपरा निवासी खुशीराम पटेल केशकाल के राहुल ध्रुव, बेड़मा के हेेमंत कुमार नेताम, सिकागांव के हेेमंत कुमार नेताम, आंवराभाटा निवासी पुनीतराम नेताम, डुमरपदर के सुभाष नेताम, कोहकामेटा निवासी नरेन्द्र नेताम, केशकाल के महेश तारम धनोरा निवासी श्रीमती तिलोका रजक, केशकाल के सत्तार भाई राठौर, निराछिंदली निवासी श्रीमती हेमलता कुंवर और केशकाल निवासी श्रीमती नदीसा खान, प्रेमलाल कश्यप्, शफीक रिजवी, शिवदयाल नेताम एवं श्रीमती तिलोत्मा देवांगन प्रत्येक को दस-दस हजार रूपये और खुटपदर निवासी शोभाराय नेताम सिरागांव के जागेश्वर नेताम एवं ईरागांव निवासी सुलेन्द्र कुमार नेगी को पन्द्रह-पन्द्रह हजार रूपये तथा ईरागांव के घसिया सेठिया एवं हलिया निवासी बजरंगी मरकाम को बीस-बीस हजार रूपये आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी गई।