कोण्डागांव

जनचौपाल: स्कूल, पंचायत में जाकर किया जागरूक
15-Dec-2022 10:08 PM
जनचौपाल: स्कूल, पंचायत में जाकर किया जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 15 दिसंबर।
छिनारी एवं बड़ेघोड़सोड़ा में स्वच्छ जल से सुरक्षा अभियान के तहत जनचौपाल में स्कूल, पंचायत में जाकर लोगों को जागरूक किया गया।

ज्ञात हो कि जिले में जल जीवन मिशन अंतर्गत योजना के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर जिले भर में जनजागरूकता हेतु स्वच्छ जल से सुरक्षा अभियान के तहत रैली तथा जनचौपाल के माध्यम से जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत लोगों को स्वयं स्वच्छता को अपनाने, जल संरक्षण तथा जल स्त्रोतों के आस-पास स्वच्छता रखने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
इसी कड़ी में माकड़ी विकासखंड के ग्राम पंचायत छिनारी एवं बड़ेघोड़सोडा में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बड़ेघोड़सोड़ा तथा पंचायत भवन में जनचौपाल एवं रैली के माध्यम से जल जीवन मिशन के बारे में लोगों को जानकारी देते हुए जल संरक्षण के साथ स्वच्छता के संबंध में समझाइश दी गई। साथ ही जल गुणवत्ता को लेकर केंद्र सरकार द्वारा प्रारंभ ‘स्वच्छ जल से सुरक्षा अभियान’ के तहत ग्राम जल स्रोतों का फिल्ड टेस्ट किट के द्वारा उसमें क्लोरिन और हाइड्रोजन सल्फाइड अशुद्धियों का परीक्षण करते हुए ग्रामीणों को इसके बारे में बताया गया। साथ ही जल जीवन मिशन अंतर्गत ‘हर घर नल से जल’ पहुंचने के संबंध में जानकारी देते हुए जल की गुणवत्ता के संबंध में भी बताया गया।
 


अन्य पोस्ट