कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव,13 दिसंबर। शासन को घोषणा के पश्चात विद्युत वितरण के आदेश के तहत कोण्डागांव संभाग के अंतर्गत चार नए वितरण केंद्र खोलने हेतु स्वीकृति प्राप्त हुई। इन वितरण केंद्रों में केशकाल उप संभाग के अंतर्गत बहीगांव कोण्डागांव उप संभाग 2 के अंतर्गत बीजापुर एवं चिपावण्ड तथा कोण्डागांव उप संभाग 1 के अंतर्गत मर्दापाल वितरण केंद्र स्वीकृत हुए है।
12 दिसंबर को केशकाल उप संभाग के अंतर्गत स्वीकृत बहीगांव वितरण केंद्र का शुभारंभ कार्यपालक निदेशक सहदेव सिंह ठाकुर द्वारा किया गया। इस दौरान अधीक्षण अभिंतजा कांकेर सीएच मरकाम कोण्डागांव संभाग के कार्यपाल अभियंता एमके शुक्ला एवं सहायक यंत्री एलएस टेकाम व रोहित मंडावी भी समारोह में उपस्थित रहे।
बहीगांव वितरण केंद्र होने से 18 पंचायतों के 43 गांव के लगभग 77सौ उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। वितरण केंद्र प्रारंभ होने से विद्युत संबंधी शिकायतों का त्वरित निदान हो सकेगा।