कोण्डागांव
सडक़ हादसे में मौत, घर जाकर दी श्रद्धांजलि योजना की राशि
13-Dec-2022 6:32 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोंडागांव, 13 दिसंबर। सडक़ दुर्घटना में जान गवाने वाले विश्वजीत अधिकारी के पत्नी को श्रद्धांजलि योजना की राशि घर में जाकर नगर पालिका ने दी।
ज्ञात हो कि 6 दिसंबर को रेवन्यू सुपरवाइजर सपन सरकार (56) निवासी उमरकोट ओडिशा अपनी पत्नी रीता सरकार (50) की बड़ी बहन रीना दत्ता निवासी गोविंदपुर कांकेर के बेटे की शादी में आए थे। सपन कुमार सरकार अपनी पत्नी रीता सरकार, उनके भाई विश्वजीत अधिकारी और अन्य रिश्तेदार हजारी लाल ढाली के साथ शादी समारोह में शामिल होकर सभी अपनी कार से शनिवार रात को लौट रहे थे। सभी एक ही कार में सवार हैं। सोमवार को उनकी कार जंगलवार के नजदीक ही कुएं में मिली।
कार में सभी 4 लोगों की लाश मिली।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे