कोण्डागांव

नवीन हाईस्कूल का भूमिपूजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 11 दिसम्बर। केशकाल विधानसभा के फरसगांव विकासखंड अंतर्गत संवेदनशील क्षेत्र ग्राम चिंगनार पहुंचकर केशकाल विधायक संतराम नेताम ने नवीन धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ किया। अस्थाई धान खरीदी केंद्र खुलने से क्षेत्र के किसानों को अब अधिक दूरी तय है करना नहीं पड़ेगा, जिससे किसान खुश हैं इसीलिए किसानों ने विधायक को धन्यवाद ज्ञापित किया।
अच्छे अंक लाने वाले को 25 हजार प्रोत्साहन राशि
विधायक संतराम नेताम अपने उद्बोधन में कहा कि धान उपार्जन केंद्र दूर होने के कारण क्षेत्र के कई अन्नदाता किसान भाइयों को धान बिक्री हेतु आर्थिक व मानसिक बोझ उठाना पड़ता था और उन किसानों को धान बेचने के लिए 10-15 किमी की दूरी तय कर के जाना पड़ता था, जिसके चलते किसान काफी परेशान थे किसानों की समस्या को देखते हुए फिलहाल अस्थाई धान खरीदी केंद्र बनाया गया है। तत्पश्चात विधायक हाई स्कूल चिंगनार पहुंचकर नवीन हाई स्कूल भवन लागत 1 करोड़ 21 लाख का भूमिपूजन किए छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि दसवीं के छात्र - छात्राओं जो प्रदेश स्तर पर उल्लेखनीय अंक प्राप्त करेंगे वाले को अपने निधि से 25-25 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इन बातों को सुन छात्राएं काफी उत्साहित हुए।