कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 10 दिसंबर। विकास खंड माकड़ी के अंतर्गत शामपुर में जोन स्तरीय त्रि दिवसीय शारीरिक बौद्धिक एवं सांस्कृतिक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि मोहन मरकाम प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी ने माँ सरस्वती एवम माँ छत्तीसगढ़ महतारी के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। शामपुर के हाई स्कूल के बच्चों को सायकिल वितरण की गई एवं लाखों रुपये से बनने वाले निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया।
ग्राम शामपुर में नवीन पंचायत भवन 19 लाख ग्राम छोटेसलना से बॉंडकपदर मार्ग पर 44 लाख के सडक़ निर्माण ग्राम बिवला में 19 लाख से बने नवीन पंचायत भवन का लोकार्पण किया। खेल आयोजन हाई स्कूल शामपुर मैदान में गई थी।
इस शामपुर जोन में चार संकुल आते हैं, जिसमें से नौ ग्राम पंचायत शामिल हैं-शामपुर,पाथरी, मारागॉव,सलना,बवाई, करमरी कावरा,उमरगांव,बेलगाँव। इस खेल में लगभग तेरह सौ प्रतिभागियों ने भाग लिया था। ज्ञात हो कि कोरोना काल से बच्चों का खेल नहीं हुवा था, लेकिन इस बार स्कूली बच्चों एवं आम ग्रामीणों में खेल का भारी उत्साह देखने को मिला।
कार्यक्रम में देवचंद मतलाम जिला पंचायत अध्यक्ष, मोति बाई नेताम जनपद अध्यक्ष, रमिला मरकाम जिला सदस्य पिंकी राठौर,सभापति सुकलि पोयाम महिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश पोयाम सांसद प्रतिनिधि हेमलाल बघेल जिला सदस्य बिरस साहू मंडी उपाध्यक्ष ब्रम्हा लाल मरकाम टोकेश्वरी नेताम सरपंच , राजेंद्र नेताम सरपंच विरनतीं कोर्राम सरपंच श्रीमती कामलेस्वरी सरपंच खगेश्वर नेताम सरपंच लूदाराम सरपंच सुखराम सरपंच पोयाम सरपंच दीनू राम सरपंच उपसरपंच सुगन लाल पाण्डे,विधायक प्रतिनिधि ग्राम पटेल हरेंद्र प्रसाद पटेल,यज्ञ प्रसाद पटेल, रामसिंह सेठिया, भूतनाथ पोयाम, निरंजन वैष्णव, भुनेश्वर चौहान, कंचन शोरी, दीनू राम नेताम,मंगू राम मरकाम, पंच राम यादव,फूलचंद पटेल, ज्योतिष मरकाम, नारायण पांडे, हाई स्कूल प्राचार्य अनूप विश्वास, हरीश कुमार शोरी, संकुल समन्वय एवं जोन प्रभारी अमिताभ मिश्रा, रामदेव कौशिक, श्रावण नाग, महेश पटेल समेत जोन के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।