कोण्डागांव

वीर नारायण सिंह शहादत दिवस पर छात्रावास में कार्यक्रम आयोजित
10-Dec-2022 9:18 PM
वीर नारायण सिंह शहादत दिवस पर छात्रावास में कार्यक्रम आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 10 दिसंबर। छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी एवं अमर शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस के अवसर पर शासकीय बालक छात्रावास में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष महेंद्र नेताम शामिल हुए।  इस दौरान सभी अतिथियों व शिक्षकगण व शासकीय बालक स्कूल के छात्र-छात्राओं के द्वारा अमर शहीद वीर नारायण सिंह के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर उन्हें नमन किया।

इस अवसर पर स्कूली बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया था। जिसमें निबंध लेखन, गीत गायन एवं लोकनृत्य के रूप में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसके पश्चात सभी अतिथियों ने बारी-बारी से बच्चों को संबोधित करते हुए शहीद वीर नारायण सिंह के अमर बलिदान व उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बालक-बालिकाओं को अतिथियों के द्वारा पुरस्कार राशि देकर उनका उत्साहवर्धन भी किया गया।

इस दौरान मुख्य रूप से युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर नाग, जनपद सदस्य रोहित नाग, नरेश नेताम, वरिष्ठ कांग्रेसी सेतकुमार कश्यप, राकेश कुंजाम, प्रचार्य राकेश विश्कर्मा, एकलव्य विद्यालय के प्राचार्य सम्पत नेताम, छात्रावास अधीक्षक राजाराम नेताम समेत समस्त शिक्षकगण एवं बच्चे मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट