कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 9 दिसंबर। प्रधान मुख्य वनसंरक्षक संजय शुक्ला पदभार ग्रहण करने के बाद बस्तर संभाग के प्रथम प्रवास पर केशकाल टाटामारी पहुँचे, जहाँ प्रकृति विहंगम मनोरम दृश्य का अवलोकन करते हुए अपने विभाग के अधिकारियों से चर्चा की।
इस दौरान कांकेर कोंडागांव नारायणपुर जिला के मंडलाधिकारियों से पीसीसीएफ संजय शुक्ला ने प्रमुखता से विभागीय कार्यों के बारे में जानकारी लिया साथ ही सभी को दिशा निर्देश भी दिया । साथ ही टाटामारी में चल रहे निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया।
इस दरम्यान केशकाल के पूर्व विधायक कृष्ण कुमार ध्रुव, वरिष्ठ पत्रकार के.शशीधरन, कृष्णदत्त उपाध्याय ने प्रधान मुख्य वन संरक्षक संजय शुक्ला से मिलकर पदभार ग्रहण कर प्रथम आगमन पर स्वागत कर शुभकामना भी दी। साथ ही लगातार वन मंडल क्षेत्र अंतर्गत अनियमितताओं की शिकायत को लेकर भी चर्चा की । जिस पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने पत्र पर यथोचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान कांकेर वन वृत्त के मुख्य वनसंरक्षक राजू अगासिमनी, केशकाल वनमंडलाधिकारी गुरूनाथन एन., कोंडागांव वन मंडलाधिकारी रमेश कुमार जांगड़े, कांकेर वनमंडल के वनमंडलाधिकारी बाजपेयी तथा भानुप्रतापपुर पूर्व -पश्चिम के वनमंडलाधिकारी भी उपस्थित रहे ।