कोण्डागांव

देश एवं समाज हित में काम करने में स्काउट व गाइड की भूमिका अग्रणी
08-Dec-2022 8:27 PM
देश एवं समाज हित में काम करने में  स्काउट व गाइड की भूमिका अग्रणी

सात दिनी आवासीय शिविर का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन

कोंडागांव,  8 दिसंबर। भारत स्काउट एवं गाइड छत्तीसगढ़ के प्रांतीय निर्देशानुसार तथा भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ कोंडागाँव  के पदेन संरक्षक एवं कलेक्टर दीपक सोनी, राज्य आयुक्त स्काउट एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोंडागांव प्रेम प्रकाश शर्मा, जिला मुख्य आयुक्त स्काउट बंगाराम सोढ़ी, जिला अध्यक्ष राजेश नेताम ,जिला आयुक्त एवं जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल के मार्गदर्शन में तथा छत्तीसगढ़ प्रांत के विभिन्न जिलों से आए हुए मास्टर ट्रेनर के माध्यम से प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया है।

समापन अवसर के मुख्य अतिथि भगवती पटेल उपाध्यक्ष जिला पंचायत कोंडागांव, विशिष्ट अतिथि बुधराम नेताम, बंगाराम सोढ़ी मुख्य जिला आयुक्त भारत स्काउट एवं गाइड कोंडागांव ,राज्य आयुक्त प्रेम प्रकाश शर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोंडागांव के आतिथ्य में सभी वर्ग के बेसिक प्रशिक्षणार्थी के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से कब विभाग द्वारा मोगली पर आधारित नाटक एवं नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। गाइड विभाग के द्वारा विभिन्न संस्कृति को दर्शाने वाले सामूहिक नृत्य प्रदर्शन किया गया तथा स्काउट विभाग के द्वारा बस्तर के लोक नृत्य पर आधारित सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया ।

इस अवसर पर अतिथियों ने भारत स्काउट एवं गाइड के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि देश एवं समाज हित में कार्य करने में स्काउट एवं गाइड की अग्रणी भूमिका होती है। स्काउट एवं गाइड लोगों में जीवन जीने की कला सिखाती है ,तथा स्काउट और गाइड के नियमों का पालन कर हम राष्ट्र के उत्तम नागरिक बन सकते है। स्काउट एवं गाइड ऐसा मार्ग है- जहां पर हम स्काउट गाइड के नियमों का पालन करते हुए राष्ट्र एवं  विश्व कल्याण  में सहभागी बन सकते हैं। समापन अवसर पर  दीक्षा संस्कार  आयोजन कर दीक्षा दिया गया ।इस अवसर पर उपस्थित  सभी अतिथियों को भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ कोंडागांव की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

 उक्त शिविर में शिविर संचालक के रूप में रोवर विभाग से अशोक देशमुख एलटी  एवं जिलाध्यक्ष दुर्ग, शिविर संचालक स्काउट विभाग महेश कुमार साहू एलटी बेमेतरा, शिविर संचालक गाइड गणेशी सोनकर डीटीसी कोरबा, शिविर संचालक कब विभाग आनंदराम बघेल संयुक्त सचिव  दुर्ग,  का सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण तक डाइट संबलपुर कोंडागाँव दिया गया है।

 

उपरोक्त सप्त दिवसीय शिविर को सफल बनाने हेतु जिला संगठन आयुक्त भीषभदेव साहू ने सभी का आभार व्यक्त किया।

 इस सात दिवसीय आवासीय शिविर के दौरान  स्काउट नियमों का पालन करते हुए बीपी सिक्स व्यायाम, ध्वज शिष्टाचार ,साहित्य अध्ययन, चिकित्सा उपचार, प्रकृति अध्ययन ,गांठे ,सेवा कार्य ,एस टी ए,रोटा चार्ट, दैनिक गतिविधियां, ध्वज गीत ,स्काउट प्रतिज्ञा, नियम, प्रार्थना ,सांस्कृतिक कार्यक्रम, हाइक सेरिमनी के तहत ध्वजारोहण ,ध्वज अवतरण ,कैंप फायर ,संचालन, प्रात: काल जगना एवं जगाना, फ्लैग परिसर की सफाई,  प्रशिक्षण व्यवस्था, मूल्य आधारित हमारे आधारभूत तत्व, स्काउट के  अनुभाग एवं यूनिट, ध्वज की जानकारी स्काउट की प्रगति ,साहित्य क्यों आवश्यक, कब पैक, अनुशासन एवं यूनिफार्म, व्यक्तिगत स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, प्राथमिक चिकित्सा ,कब मास्टर के विकासात्मक प्रगति, प्रकृति अध्ययन, हस्तकला, प्ले एक्टिंग ,वस्तुओं के निर्माण ,जंगल स्टोरी कहानी, संगठनात्मक संरचना, कार्य योजना, कब एवं स्काउट समारोह, ध्वज शिष्टाचार, बीपी सिक्स के तहत छह प्रकार के व्यायाम, राष्ट्रीय संगठन के सदस्य, संकेत की भाषा, किम गेम की जानकारी, लीडरशिप की क्वालिटी, कब पैक  संचालन, दिशाओं का ज्ञान, फूल एवं पत्तियों की पहचान, एस टी ए, सदस्यता पदक, स्कैच, शिविर ज्वाल एवं जंगल गीत तथा संचालन के बारे में जानकारी दी गई ।


अन्य पोस्ट