कोण्डागांव

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के पदों पर भर्ती के लिए 19 तक आवेदन आमंत्रित
07-Dec-2022 9:45 PM
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के पदों पर भर्ती के लिए 19 तक आवेदन आमंत्रित

कोण्डागांव, 7 दिसंबर। जिले के एकीकृत बाल विकास परियोजना के अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों में रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सहायिका के पदों पर भर्ती हेतु 19 दिसंबर तक आवेदन कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना में आमंत्रित किया गया है। जिसके तहत ग्राम पंचायत बनियागांव के आंगनबाड़ी केन्द्र, ढोड़ापारा ग्राम पंचायत बड़ेकनेरा के आंगनबाड़ी केन्द्र, बड़ेकनेरा कदमपारा 1 में रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और ग्राम पंचायत माकड़ी के मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र वनउसरी खासपारा में मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पद पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। वहीं नगर के आंगनबाड़ी केन्द्र भेलवांपदर -1, मांझी डोंगरीपारा व नहरपारा सहित बनियागांव नयापारा, कुसमा चिखलपदर तथा माकड़ी मारीपारा में रिक्त आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। इन पदों पर भर्ती सम्बन्धी विस्तृत जानकारी कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना अथवा सम्बन्धित क्षेत्र के पर्यवेक्षक से संपर्क कर प्राप्त किया जा सकता है।

 


अन्य पोस्ट