कोण्डागांव

दैवेभो कर्मियों ने मुख्य अभियंता कार्यालय घेरा
07-Dec-2022 2:51 PM
दैवेभो कर्मियों ने मुख्य अभियंता कार्यालय घेरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव, 7 दिसंबर।
कल प्रमुख अभियंता लोक निर्माण, विभाग निर्माण भवन रायपुर में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी की जानकारी नहीं भेजे जाने के संबंध में प्रमुख अभियंता कार्यालय का घेराव किया। जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी जिला के लोक निर्माण विभाग के सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित थे।
 कर्मचारी भविष्य निधि काटने के संबंध में भी कर्मचारियों द्वारा विभाग के प्रमुख अभियंता को अवगत कराया गया। अवगत कराने के पश्चात विभाग के अधिकारी द्वारा जानकारी को भेजा जाएगा और कर्मचारी भविष्य निधि जो नहीं काटा जा रहा है, वह 1 सप्ताह के अंदर काटा जाएगा, कहा गया। प्रदर्शन में जिला के लोक निर्माण विभाग संभाग कोंडागांव के दैनिक वेतन भोगी कर्मी भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट