कोण्डागांव

दोस्त को छोडक़र लौट रहे युवक की लाश पेड़ पर लटकी मिली
04-Dec-2022 10:47 PM
दोस्त को छोडक़र लौट रहे युवक की  लाश पेड़ पर लटकी मिली

 बाईक भी क्षतिग्रस्त, जाँच में जुटी पुलिस
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
केशकाल, 4 दिसंबर।
अपने दोस्त को छोडऩे के लिए केशकाल आए 19 वर्षीय युवक की लाश बीती रात केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अड़ेंगा में संदेहास्पद अवस्था में पेड़ पर लटकी हुई मिली। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही केशकाल पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केशकाल भेजा गया है। 

बताया जा रहा है कि विश्रामपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छोटेराजपुर निवासी विक्कू मरकाम शनिवार को अपने किसी दोस्त को केशकाल छोडऩे जाने के नाम पर घर से निकला था। उसने अपने दोस्त को बस स्टैंड में छोड़ा तथा अपनी मोटरसाइकिल में वापस अपने घर के लिए रवाना हुआ। रात करीब 8 बजे ग्राम अड़ेंगा के समीप उसकी मोटरसाइकिल दीवार में टकराने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुई तथा वहां से 40-50 मीटर दूर लगे पेड़ में उक्त युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
 
थाना प्रभारी विनोद साहू ने बताया है कि स्थानीय ग्रामीणों से फ़ोन के माध्यम से मिली सूचना के आधार पर हमने मौके पर पहुंच कर शव को उतरवाया तथा मर्ग पंचनामा तैयार कर जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

हालांकि प्रथम दृष्टया यह फांसी लगाकर आत्महत्या करने का लग रहा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट हो जाएगा।


अन्य पोस्ट