कोण्डागांव

विश्व एड्स दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर
01-Dec-2022 9:38 PM
विश्व एड्स दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव, 1 दिसंबर।
राष्ट्रीय सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व सालसा के उत्तरा कुमार कश्यप न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा कोण्डागांव के मार्गदर्शन में 1 दिसंबर को अम्बा शाह सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुरेन्द्र भट्ट प्रतिधारक अधिवक्ता की मौजूदगी में  सरस्वती शिशु मंदिर कोण्डागांव में विश्व एड्स दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

 छात्र छात्राओं को विश्व एड्स दिवस के संबंध में जानकारी देते हुए, भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त शिक्षा का अधिकार नि:शुल्क विधिक सलाह भारतीय नागरिक मौलिक अधिकार व उनके मौलिक कर्तव्य, माता-पिता पैतृक संपत्ति में पुत्र पुत्री का समानता का अधिकार, महिलाओं लिए बने कानूनी अधिकार, बाल विवाह, बाल श्रम, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम मोटर यान , मोटर अधिनियम, गुड टच बैड टच, सायबर क्राईम में विस्तृत जानकारी दी गई। उक्त शिविर छात्र छात्राएं विद्यालय के प्राचार्य संहित शिक्षकगण भी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट