कोण्डागांव

गांजा तस्करी, महाराष्ट्र के 2 गिरफ्तार
24-Nov-2022 9:48 PM
गांजा तस्करी, महाराष्ट्र के 2 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डगांव, 24 नवंबर।
गांजा तस्करी करते महाराष्ट्र के 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार 23 नवंबर को थाना कोण्डागांव में उपनिरीक्षिक कैलाश केशरवानी को मुखबिर सूचना मिली कि कोण्डागांव में पुराने प्रकरण में न्यायालय पेशी में आये महाराष्ट्र के वर्धा जिले के दो गांजा तस्कर ओडिशा से गांजा लाने के बाद कोण्डागांव आने के लिए ग्राम बड़ेकनेरा के ड्राल चौक के पास खड़े हंै। 

सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों का अवगत कराने बाद गांजा तस्करों के भाग जाने की आशंका पर पुलिस के द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर जाकर घेराबंदी कर उक्त गांजा तस्करों को धर दबोचा गया। जिनका नाम नरेश मोहिते और हरीश मोहिते निवासी वर्धा महाराष्ट्र है। 

आरोपियों के पास से झोले में रखे 5 पैकेट में 9 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद कर जब्त किया गया। मामले में धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट की कार्रवाई कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।


अन्य पोस्ट