कोण्डागांव

बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराई ट्रक, आधा घंटा तक चालक फंसा रहा
19-Nov-2022 9:43 PM
बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराई ट्रक,  आधा घंटा तक चालक फंसा रहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
केशकाल, 19 नवंबर।
केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेड़मा में शुक्रवार की देर रात चावल से लदी ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई है। 

बताया जा रहा है कि ट्रक का चालक आधे घण्टे तक ट्रक और पेड़ के बीच फंसा हुआ था।  घटना की सूचना मिलते ही केशकाल पुलिस मौके पर पहुंची, तथा पुलिस ने सूझबूझ से चालक को बाहर निकाल लिया गया है। उसके चेहरे समेत शरीर के अन्य जगहों पर काफी चोटें आई है, जिसे 108 के माध्यम से केशकाल अस्पताल भेजा गया है।

 शनिवार सुबह घायल चालक मुकेश कुडियम (27) ने बताया कि कांकेर चावल लेकर भैरमगढ़ जा रहा था, तभी ग्राम बेडामा के पास पहुंचा तो सामने से बस और कार एक साथ ओवरटेक करते हुए आ रही थी, उन्हें बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर खेत में जा घुसा। इधर घटना के बाद से पुलिस जांच में जुटी हुई है ।


अन्य पोस्ट