कोण्डागांव

विकासखंड स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ मेला
18-Nov-2022 9:35 PM
विकासखंड स्तरीय कबाड़  से जुगाड़ मेला

कोण्डागांव, 18 नवम्बर। नगर के एनसीसी ग्राउंड में स्कूली बच्चों के द्वारा विकासखंड स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ व एफएलएन, टीएलएम मेला का आयोजन किया गया। इस मेले में विकासखंड अंतर्गत सभी स्कूल केंद्रीय विद्यालय, शासकीय हायर सेकण्डरी कन्या विद्यालय, शासकीय हायर सेकण्डरी बालक विद्यालय, दहिकोंगा, बनियागाँव, बाजारपारा, पलारी, भागदेवा, बफना, कचोरा, बफना, और सभी विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा कबाड़ से जुगाड़ का मॉडल बनाकर प्रस्तुत किया गया है। 

इस अवसर पर मुख्य अथिति के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम, जनपद पंचायत अध्यक्ष शिवलाल मंडावी, और विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष भगवती पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष हेमकुंवर पटेल, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मनोज सेठिया, नगर पालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसैंडी, जिला पंचायत सदस्य खेमचंद नेताम, बालसिंग बघेल, रेशमा दिवान व सर्व जनपद सदस्यगण, जनपद पंचायत, पार्षदगण उपस्थित रहें।


अन्य पोस्ट