कोण्डागांव

मनरेगा कार्य स्थलों पर हुआ मतदाता जागरूकता अभियान
16-Nov-2022 8:36 PM
मनरेगा कार्य स्थलों पर हुआ मतदाता जागरूकता अभियान

कोण्डागांव, 16 नवम्बर। जिले में स्वीप कार्ययोजना के क्रियान्वयन की दिशा मेें मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इस ओर वर्तमान में जिले के ग्रामीण ईलाकों पर मनरेगा के कार्यस्थलों में उपस्थित श्रमिकों को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम से जोडऩे सहित उन्हे मताधिकार का प्रयोग करने प्रोत्साहित किया जा रहा है। वहीं 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवा मतदाताओं का अन्य मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए समझाईश दी जा रही है।

 इसी तारतम्य में गत दिवस जिले के केशकाल ब्लाक अंतर्गत चुरेगांव, हिचका, बड़ेखौली, कोरकोटी, रावबेड़ा व धनोरा, फरसगांव ब्लाक के हिर्री, छिंदलीबेड़ा और बड़ेराजपुर ब्लॉक अंतर्गत चिचाड़ी बस्तरबुडरा, बीरापारा, बैजनपुरी में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत् श्रमिकों ने हर एक निर्वाचन में सहभागिता निभाने सहित मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली। 

इस दौरान मनरेगा के कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायक व रोजगार सहायकों और पंचायत सचिवों और पंचायत प्रतिनिधियों सहित श्रमिकों ने मानव श्रृलंखा बनाकर अन्य मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने सहित मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। 

इस मौके पर फरसगांव ब्लॉक के हिर्री व बैजनपुरी के मनरेगा कार्यस्थलों में उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीमा ठाकुर, सीईओ जनपद पंचायत सुश्री निकिता मरकाम सहित अन्य अधिकारी और क्षेत्र के पंचायत पदाधिकारी व मैदानी अमला मौजूद थे।


अन्य पोस्ट