कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 15 नवंबर। बीती रात केशकाल घाट के चौथे मोड़ पर अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक चालक आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस अज्ञात वाहन की जांच में जुटी है।
बताया जा रहा है कि फऱसगांव थाना से विभागीय काम के चलते कांकेर जिला अंतर्गत सरोना थाना में तामिल करने गया हुआ था, वापस फऱसगांव आ रहा था कि केशकाल घाट के चौथे मोड़ पर अज्ञात वाहन की ठोकर से आरक्षक की मौत हो गई।
घटना की जानकारी लगते ही केशकाल पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजने के साथ ही परिजनों को सूचित किया।
केशकाल थाना प्रभारी विनोद साहू ने बताया कि फऱसगांव थाना में पदस्थ आरक्षक रामकुमार नेताम उम्र 25 वर्ष निवासी धनोरा आँचलापारा जो कि फऱसगांव थाना से विभागीय काम के चलते सरोना थाना गया हुआ था। फऱसगांव वापसी के दौरान रात 7.30 बजे जैसे ही केशकाल घाट के चौथे मोड़ पर पहुँचा था कि पीछे से अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। इस दुर्घटना से आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई।