कोण्डागांव

शादी का झांसा दे नाबालिग से रेप, बंदी
05-Nov-2022 9:46 PM
शादी का झांसा दे नाबालिग से रेप, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 5 नवम्बर।
नाबालिग को शादी का झांसा देकर रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पीडि़ता ने थाना आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि नाबालिग लडक़ी को रेखलाल यादव ने बहला फुसलाकर शादी का ढझांसा देकर हिपणारा बोरगांव केशकाल घर में बलात्कार किया, जिससे नाबालिग लडक़ी 2 माह की गर्भवती हो गई।

पुलिस ने आरोपी रखलाल यादव को उसके घर ग्राम बावन मारी से हिरासत में लाकर 5 नवम्बर को गिरफ्तार किया गया।


अन्य पोस्ट