कोण्डागांव

4 से 10 नवम्बर तक फिर शुरू होगी केशकाल घाट में मरम्मत, भारी वाहनों का मार्ग परिवर्तन
02-Nov-2022 9:43 PM
4 से 10 नवम्बर तक फिर शुरू होगी केशकाल घाट में मरम्मत, भारी वाहनों का मार्ग परिवर्तन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 2 नवंबर।
आगामी 4 नवंबर से राष्ट्रीय राजमार्ग 30 केशकाल घाटी में एक बार पुन: सडक़ मरम्मत का कार्य शुरू होने वाला है। इस दौरान यात्रियों एवं आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो और आवागमन हेतु बनाई गई रूपरेखा के संबंध में विचार विमर्श करने के लिए बुधवार की शाम केशकाल थाना परिसर में एसडीएम शंकरलाल सिन्हा की अध्यक्षता में स्थानीय व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों एवं पत्रकारों की बैठक रखी गई थी।

एसडीएम शंकरलाल सिन्हा ने बताया कि इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि आगामी 4 नवंबर से छोटी चारपहिया वाहन एवं यात्री बसों का आवागमन सुचारू रूप से चलेगा। वहीं भारी भरकम मालवाहक वाहनों के आवागमन के लिए जगदलपुर से रायपुर की ओर जाने वाले वाहनों के लिए केशकाल-विश्रामपुरी चौक से विश्रामपुरी- बोराई- सिहावा- नगरी- धमतरी मार्ग से होते हुए रायपुर पहुंच सकते हैं।

इसी तरह रायपुर से जगदलपुर की ओर आने वाले वाहनों के लिए कांकेर-माकड़ी ढाबा के पास से भानुप्रतापपुर- अंतागढ़- नारायणपुर होते हुए कोंडागांव पहुंच सकते हैं। साथ ही इस अवधि में घाट जाम की स्थिति में यात्रियों के लिए लाइट, पानी एवं अन्य सुविधाओं का भी ध्यान रखा जाएगा।

इस दौरान एसडीओपी भूपत सिंह, तहसीलदार आशुतोष शर्मा, थाना प्रभारी विनोद साहू, सीएमओ नामेश कावड़े समेत स्थानीय व्यापारी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट