कोण्डागांव

बैल की पथरी का सफल ऑपरेशन
01-Nov-2022 8:55 PM
बैल की पथरी का सफल ऑपरेशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 1 नवम्बर।
कोण्डागांव ब्लाक केदहिकोंगा में पशु चिकित्सकों ने बैल की पथरी की सफलतापूर्वक सर्जरी की।

पशुपालन दिनेश मंडावी ने बताया कि, उनके बैल को एक सप्ताह से मूत्र त्याग करने में परेशानी हो रही थी व खाना पीना भी बंद कम कर दिया था। पांच दिनों से इलाज भी चल रहा था, पर कोई लाभ नहीं मिल रहा था। सूचना मिलने पर तत्काल डॉ. ढालेश्वरी द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर पाया गया कि, बैल के मूत्र मार्ग में पथरी बनने के कारण मूत्र की थैली फ़ट चुकी थी। जिससे मूत्र पेट में भरने लगा था। पशुपालक के सहमती से तत्काल सर्जरी करने का निर्णय लिया गया व पेट से लगभग 15 लीटर मूत्र बाहर निकाल कर ट्यूब सिस्टोटोमी किया गया। सर्जरी में डॉ. दीपिका सिदार, संजय सिंह, सुरेश नेताम, सुखमन सोढ़ी का सहयोग रहा।

डॉ. ढालेश्वरी द्वारा बताया गया कि बैल की हालत बहुत नाजुक थी, सर्जरी के बाद उचित देखभाल के कारण अब बैल पूर्ण रूप से स्वस्थ हो गया है। डॉ. नीता मिश्रा प्रभारी पशु चिकित्सालय ने बताया कि, इंसानों जैसे ही पशुओं में भी पथरी होने का खतरा रहता है। जिसका समय रहते सर्जरी से पशु की जान बचाई जा सकती है। पशुओं की गंभीर स्थिति की सूचना तत्काल पशु चिकित्सालय कोण्डागांव में देने से विभिन्न शल्य क्रियाओं द्वारा पशु को असामयिक मृत्यु से बचाया जा सकता हैं।


अन्य पोस्ट