कोण्डागांव

कोण्डागांव, 1 नवम्बर। सीपीआई जिला परिषद कोण्डागांव के कार्यकर्ता विगत 4 सितंबर से आंदोलन पर डटे आंदोलनकारी रसोइयों के बीच 1 नवम्बर को पुन: पहुंचे और उनकी मांगों का जायज बताते हुए, एक दिन का उपवास रखकर उनके आंदोलन को समर्थन करने के साथ ही आंदोलनकारी रसोइयों को मजदूर व किसानों का शोषण करने वाली भाजपा व कांग्रेस की सरकारों से सावधान रहने की भी अपील की।
जिला परिषद कोण्डागांव के तिलक, शैलेश के मार्गदर्शन में कम्युनिस्ट पार्टी के चार साथी दिनेश, बिसम्बर, जयप्रकाश व अनिल ने 1 नवम्बर को आंदोलनरत रसोइयों के आंदोलन स्थल एन.सी.सी. मैदान में पहुंचे और दिन भर उपवास रहकर रसोईयों के तीनों मुख्य मांगों रसोईयों को कलेक्टर दर पर मानदेय देने, रसोईयों को काम से निकालना बंद किए जाने और रसोईयों को नियमित करने, का समर्थन करते हुए, कहा कि, 1 नवम्बर को एक दिन का उपवास रखकर कम्युनिस्ट पार्टी, रसोईयों की मांगों को सप्ताह भर में पूरा करने का शासन से आग्रह करती है, अन्यथा सप्ताह भर बाद से क्रमिक भूख हड़ताल शुरु किया जाएगा। और यदि शासन ने उसे भी अनसुना किया तो आमरण अनशन किया जाएगा।