कोण्डागांव

बचेली, 1 नवंबर। पांच साल की बच्ची के गुम हो जाने की शिकायत मिलने पर कुछ ही देर में पुलिस ने ढूंढ निकाला और उनके परिजनों को सौंपा।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 11. 50 बजे बचेली के तपनबाड़ी जोगापारा निवासी आशुतोष मजूमदार ने थाना आकर मौखिक बताया कि उनकी पुत्री 5 वर्ष की है। शिखर बाल विद्या मंदिर बचेली में स्कूल में पढ़ती है, जो आज 11.30 बजे मोहल्ले में स्थित अनुराधा किराना स्टोर में सामान लेने गई थी जो दुकान से सामान लेकर वापस निकली किन्तु वापस घर नहीं आयी है। सूचना पर थाना बचेली द्वारा तत्काल 3 टीम बनाकर जोगापारा एवं आसपास के क्षेत्रों में पतासाजी प्रारंभ की गई। तथा बच्ची के स्कूल जाने के मार्ग में लोगों से पूछताछ करते हुये पतासाजी की गई ।
बच्ची लगभग 12.15 बजे शिखर बाल विद्या मंदिर के पास अकेली मिल गई। जिसे तत्काल बरामदकर परिजनों को सुपुर्द किया गया तथा बच्चों को अकेले बाहर नहीं भेजने हेतु हिदायत दी गई। थाना बचेली द्वारा क्षेत्र में लगातार किरायेदार, मुसाफिर एवं संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है।
बचेली पुलिस द्वारा नागरिकों से अपील की जाती है कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति मिलने पर तथा किसी भी प्रकार की घटना की जानकारी होने पर तत्काल थाना बचेली को सूचित करें।