कोण्डागांव

स्कूल में विधिक साक्षरता शिविर
01-Nov-2022 2:26 PM
स्कूल में विधिक साक्षरता शिविर

कोण्डागांव, 1 नवंबर।  उत्तरा कश्यप जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक प्राधिकरण कोण्डागांव के शासकीय हाई स्कूल कोकोड़ी में विधिक साक्षरता शिविर आयोजन किया गया।
श्रीनारायण सिंह कुटुम्ब न्यायालय कोण्डागांव व कमलेश कुमार जुर्री व सत्र न्यायाधीश एफ.टी.एस.सी. कोण्डागांव व भूपेश कुमार बसंत न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, सुरेन्द्र प्रतिधारक अधिवक्ता कोण्डागांव ने छात्र-छात्राओं को शिक्षा का अधिकार, नि:शुल्क विधिक सलाह सहायता, लैंगिक लैंगिक अपराधों से से बालकों का अधिनियम 2012, मोबाइल से होने अपराध के संबंध में, भारतीय नागरिक मौलिक अधिकार व उनके कर्तव्य तस्करी गुड टच बैड टच, चाइल्ड ट्रैफिकिंग, माता-पिता के पैतृक सम्पति में बेटा बेटा या बेटी को समानता का अधिकार, महिलाओं के लिए लिए लिए बने बने कानूनी अधिकार, सखी वन सेन्टर, आत्म सुरक्षा, चाइल्ड हेल्प लाइन नम्बर 1098 उपभोक्ता संरक्षण 2019, भारतीय नागरिकों मौलिक अधिकार व उनके कर्तव्य के संबंध संबंध ज में, साइबर क्राईम, बाल विवाह, आत्मरक्षा प्रथम सूचना रिपोर्ट, मोटर यान यान यान अधिनियम चाइल्ड हेल्प नम्बर नम्बर 1098, मोटर दावा अधिनियम, सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के बारे में विस्तृत जानकारी दी। शिविर में विद्यालय के प्राचार्य सहित शिक्षक, कर्मचारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट