कोण्डागांव

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे संतराम नेताम
31-Oct-2022 9:43 PM
छत्तीसगढ़ राज्योत्सव जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे संतराम नेताम

कोण्डागांव, 31 अक्टूबर। राज्य स्थापना के अवसर पर 1 नवम्बर को स्थानीय स्टेडियम ग्राउण्ड में छत्तीसगढ़ राज्योत्सव जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक केशकाल व उपाध्यक्ष बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्रधिकरण संतराम नेताम के मुख्य अतिथि और विधायक कोण्डागांव मोहन मरकाम की अध्यक्षता और सांसद बस्तर दीपक बैज, सांसद राज्यसभा फूलोदवी नेताम, सांसद कांकेर मोहन मंडावी, विधायक नारायणपुर व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड चंदन कश्यप और अध्यक्ष जिला पंचायत कोण्डागांव देवचंद मातलाम के विशिष्ट आतिथ्य में होगा। इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष भगवती पटेल सहित जिले के नगरीय निकायों और जनपद पंचायतों के अध्यक्ष व अन्य जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
 


अन्य पोस्ट