कोण्डागांव

मोबाइल चोरी का आरोपी पकड़ाया
31-Oct-2022 9:38 PM
मोबाइल चोरी का आरोपी पकड़ाया

कोण्डागांव, 31 अक्टूबर। मोबाइल चोरी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी विनोद कुमार शार्दुल (32) बांसकोट जामपारा में मोबाईल दुकान का संचालन करता है, 8 अक्टूबर को रात्रि दुकान बंद कर घर चला गया। 9 अक्टूबर को सुबह 9 बजे वापस दुकान आकर खोला तो देखा कि, दुकान से 4 मोबाईल किमती 33हजार 200 रूपये को कोई अज्ञात चोर द्वारा छत दरवाजा का कुंदा निकालकर दुकान अंदर घुसकर दिनांक 8 अक्टूबर के दरम्यानी रात में चोरी कर ले गया।

आरोपी विजय पाण्डे (21) को उसके निवास ग्राम बांसकोट से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया।

आरोपी द्वारा अपराध कबूल करने व चोरी हुए मोबाइल को आरोपी के कब्जे से जब्त कर आरोपी की गिरफ्तारी बाद न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट