कोण्डागांव

मैराथन दौड़ में स्कूली बच्चों ने लिया बढ़-चढ़ कर हिस्सा
31-Oct-2022 9:36 PM
मैराथन दौड़ में स्कूली बच्चों ने लिया बढ़-चढ़ कर हिस्सा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 31 अक्टूबर।
सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती देश में एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर केशकाल समेत समूचे कोंडागांव जिले में भी विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जिसके तहत सुरदोंगर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भी बच्चों के लिए मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया था।

इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ किया। जिसमें सभी बालक बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर केशकाल से विश्रामपुरी मार्ग पर दौड़ लगाई। इस दौरान केशकाल एसडीएम शंकरलाल सिन्हा, तहसीलदार आशुतोष शर्मा, खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रभुलाल कोमरे, बीआरसी प्रकाश साहू, वरिष्ठ पत्रकार कृष्णदत्त उपाध्याय व सुरदोंगर स्कूल के प्राचार्य रामगोपाल ठाकुर भी मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट