कोण्डागांव

कोण्डागांव, 31 अक्टूबर। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, महात्मा गांधी वार्ड, कोण्डागांव में कक्षा में प्रवेश के लिए प्रक्रिया का आयोजन 31 अक्टूबर को किया गया। कार्यक्रम में कक्षा में प्रवेश लेने वाले प्रतिभागी, उनके पालक व प्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति लॉटरी प्रक्रिया को संपन्न किया गया।
लॉटरी प्रक्रिया पचास छात्र और छात्राओं के नामों को निकाला जिसमें ए.पी.एल., बी.पी.एल. व छात्र-छात्राओं अनुपात का विशेष ध्यान रखा गया। साथ ही लॉटरी प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न किया। कार्यक्रम के अतिथि कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव मनीष श्रीवास्तव ने बच्चों के उज्ज्वल की मंगल कामना की और जीवन कभी हार न मानने की बात कह कर छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाया।
कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में अनुराग पटेल, तबस्सुम बानो, शिलपा देवांगन, अनिता, स्कूर खान, अभिलाषा, विकल माने, मो. यासिन, आशुतोष पाण्डे, कामदेव कोर्राम. इत्यादि की उपस्थिति में कार्यक्रम को सफल बनाया गया।