कोण्डागांव
6 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन
31-Oct-2022 9:32 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 31 अक्टूबर। शासन के निर्देशानुसार 31 अक्टूबर से 6 नवम्बर तक भ्रष्टाचार मुक्त भारत-विकासित भारत विषय पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इस सतर्कता जागरूकता सप्ताह के प्रथम दिवस अर्थात 31 अक्टूबर को सुबह 11 बजे कलेक्टोरेट में अधिकारी-कर्मचारियों ने सत्यनिष्ठा पूर्वक ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ कार्य करने की शपथ ली। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत प्रेम प्रकाश शर्मा ने अधिकारी-कर्मचारियों को जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी व कानून के नियमों का पालन करने सहित सभी कार्य ईमानदारी और पारदर्शिता रीति से जनहित में करने तथा निजी चरण में ईमानदारी दिखाकर उदाहरण प्रस्तुत करने की शपथ दिलायी। इस मौके पर संयुक्त कलेक्टर डीडी मंडावी, डिप्टी कलेक्टर भूपेन्द्र गावरे सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे