कोण्डागांव

सरदार पटेल की जयंती पर एकता दौड़
31-Oct-2022 9:30 PM
सरदार पटेल की जयंती पर एकता दौड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 31 अक्टूबर।
देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर सोमवार सुबह जिला स्तरीय एकता दौड़ का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन, खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा स्थानीय एनसीसी ग्राउण्ड से सिविल लाईन-मेन रोड होकर पुन: एनसीसी ग्राउण्ड तक आयोजित इस एकता दौड़ में जनप्रतिनिधियों सहित जिला प्रशासन, पुलिस और अन्य विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों, स्कूली शिक्षक-शिक्षिकाओं और छा़त्र-छात्राओं, राष्ट्रीय सेवा योजना व नेशनल केडेट कोर के कैडेटों के साथ ही गणमान्य नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस अवसर पर कलेक्टर दीपक सोनी और जिला पंचायत उपाध्यक्ष भगवती पटेल व अन्य जनप्रतिनिधियों नेे हरी झंडी दिखाकर एकता दौड़ का शुभारंभ किया। इस दौरान सभी प्रतिभागियों ने राष्ट्र की एकता-अखंडता और सुरक्षा बनाये रखने की शपथ ली। इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष भगवती पटेल ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों और लोगों को देश की एकता-अखंडता और सुरक्षा बनाये रखने सहित राष्ट्र की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए योगदान निभाने की शपथ दिलायी। इस दौरान जनप्रतिनिधियों सहित सीईओ जिला पंचायत प्रेम प्रकाश शर्मा और जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी, पुलिस के अधिकारी व जवानों, मीडिया प्रतिनिधियों के अलावा बड़ी संख्या में स्कूली शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं, राष्ट्रीय सेवा योजना और नेशनल कैडेट कोर के कैडेट और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
 


अन्य पोस्ट