कोण्डागांव

कोण्डागांव, 31 अक्टूबर। हाट-बाजारों दूर-दूर से ग्रामीण आकर दैनिक में उपयोग आने वाले सामग्रियों खरीदी बिक्री करते हैं और आपस मिलकर अपना सुख-दुख बांटते हैं। हाट-बाजारों ग्रामीणों की उपस्थिति को देखते हुए भूपेश बघेल द्वारा मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना शुरू किया गया है। इस योजना अंतर्गत साप्ताहिक हाट बाजारों में स्वास्थ्य विभाग शिविर लगाकर संक्रामक और गैर रोगों का निशुल्क उपचार किया मरीजों को निशुल्क दवाइयां दी जा रही है, साथ ही आवश्यक आवश्यक चिकित्सा परामर्श भी दिया जा रहा है, जिसका फायदा ग्रामीणों ग्रामीणों है। इससे कोण्डागांव, केशकाल, फरसगांव के ग्रामीण लाभान्वित हुए हैं।
डॉ. चित्रा साहू से मिली जानकारी अनुसार जिले में जनवरी से लेकर अक्टूबर तक 7 हजार 856 मरीजों को लाभ मिला हैं। मुख्यमंत्री हाट-बाजार योजना के तहत कोण्डागंाव जिले के हाट बाजारों में विभाग द्वारा कैंप लगाकर को मलेरिया, फाइलेरिया टीवी, डेंगू, कुपोषण, एनीमिया, सिकलसेल उच्च रक्तचाप, मधुमेह, गर्भवती महिलाओं की जांच कुष्ठ कुष्ठ रोग, चर्म, एच. आई. व्ही. इत्यादि की जांच, नेत्र परीक्षण पर यह मौसमी का नि:शुल्क उपचार और चिकित्सा दिया जा रहा है।