कोण्डागांव

पुनर्वास केंद्र से 2 दिनों में 7 मनोरोगी ठीक होकर पहुंचे परिवार के पास
31-Oct-2022 3:19 PM
पुनर्वास केंद्र से 2 दिनों में 7 मनोरोगी ठीक होकर पहुंचे परिवार के पास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केाण्डागांव, 31 अक्टूबर।
जिला मुख्यालय कोण्डागांव में संचालित पुनर्वास केंद्र में मानसिक बीमार लोगों का इलाज किया जाता है, जिनमें से 7 मानसिक बीमारों को शांति फाउंडेशन पुनर्वास केंद्र में रखकर इलाज करके ठीक कर उनके घर भेज दिया गया है।
 इस बारे में शांति फाउंडेशन पुनर्वास केंद्र के संचालक यतींद्र छोटू सलाम ने बताया कि, कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर जिले भर में उनके द्वारा चलाया जा रहा है, इसी के तहत जिले भर के मानसिक बीमार लोगों का इलाज शांति फाउंडेशन पुनर्वास केंद्र में रखकर किया जाता है। जिनमें से 7 मानसिक बीमार मालाकोट निवासी बाल सुंदरी, बुनागांव निवासी रीना मंडावी, अंतागढ़ निवासी नागेश्वर बागड़, विश्रामपुरी निवासी मानसाय मरकाम, माकड़ी निवासी प्रताप सिंह नेताम, जरंडी निवासी जागेश्वर नेताम, बड़ेभीरावांड निवासी रमिला वट्टी को शांति फाउंडेशन पुनर्वास केंद्र में रखकर उनका इलाज कर उन्हें अपने परिवार के पास भेज दिया गया है।
 


अन्य पोस्ट