कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 31 अक्टूबर। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 केशकाल घाट के मोड़ क्रमांक 8 में रविवार की रात घाट चढ़ते वक्त ट्रक खराब होने के चलते रात 8 से 10.30 बजे तक लगभग ढाई घंटे तक जाम की स्थिति निर्मित हो गयी थी।
बताया जा रहा है रायपुर से जगदलपुर की ओर सरिया लेकर जा रही ट्रक का अचानक पट्टा टूट गया, जिसके कारण घाट के दोनों ओर गाडिय़ों की लंबी कतार लग गयी थी। जैसे ही केशकाल नगर निरीक्षक विनोद साहू को जाम लगने की सूचना मिली तो उन्होंने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर किसी तरह जाम को खुलवाने का प्रयास किया।
हालांकि पुलिस के द्वारा एक ओर से आवागमन बहाल जरूर करवा दिया गया था लेकिन ट्रक उसी स्थान पर खराब अवस्था मे खड़ी थी ऐसे में रात के वक्त सडक़ दुर्घटना होने की आशंका भी बनी हुई थी। ट्रक चालक ने केशकाल आकर मैकेनिक ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन रात अधिक होने के कारण कोई भी मैकैनिक घाट जाने को तैयार नहीं थे। ऐसे में यात्रियों को किसी तरह परेशानी न और रात में पुन: जाम की स्थिति निर्मित न हो, इसके लिए थाना प्रभारी विनोद साहू ने सूझबूझ दिखाते हुए अपने शासकीय वाहन में मैकेनिक को बिठा कर घाटी लेकर गए और खराब खड़ी ट्रक का सुधार कार्य भी करवाया।
परिणामस्वरूप लगभग 1 घंटे के अंतर्गत ट्रक के टूटे हुए पट्टे की रिपेयरिंग पूरी हुई। लगभग ढाई घण्टे की मशक्कत के बाद पश्चात घाटी में आवागमन सुचारू रूप से बहाल हुआ।