कोण्डागांव

सीआरपीएफ 188वीं बटालियन ने निकाली एकता बाइक रैली
30-Oct-2022 9:43 PM
सीआरपीएफ 188वीं बटालियन ने निकाली एकता बाइक रैली

कोण्डागांव, 30 अक्टूबर। 188 बटालियन के कमांडेंट भावेश चौधरी के निर्देशानुसार कोण्डागांव स्थित सीआरपीएफ 188वीं बटालियन अधिकारियों व जवानों ने बाइक रैली निकाली।

बाइक रैली सीआरपीएफ 188वी बटालियन हेडक्वार्टर चिकल पुटी से शुरू हुआ, जोकि मुख्य मार्ग नेशनल हाईवे 30 से होते हुए फॉरेस्ट नाका, बंधा तालाब, बस स्टैंड, मस्जिद चौक, जयस्तंभ चौक, जामकोट पारा चौक होते हुए रायपुर नाका और पुन: उसी मार्ग से वापस चिखलपुटी लौटकर रैली निकाल कर नगर भ्रमण करते हुए नगरवासियों को आपसी भाईचारे का संदेश दिया। साथ ही कैम्प में सभी लोगों के लिए की व्यवस्था भी रखी गई थी।

 भावेश चौधरी ने कहा कि, इस कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिक के मन में की भावना जागृत करना और राष्ट्र एकता व अखंडता को मजबूत करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करने का भाव जगाना है। भारत देश स्वाधीनता को अक्षुण्ण रखना ही हमारा है और यही हमारा संकल्प है। रैली में तिरंगा ध्वज पकड़े हुए सीआरपीएफ 188वीं बटालियन के अधिकारी व जवान शामिल रहे।


अन्य पोस्ट