कोण्डागांव

जिला अस्पताल में सिकलसेल प्रबंधन केंद्र का उद्घाटन
30-Oct-2022 9:36 PM
जिला अस्पताल में सिकलसेल प्रबंधन केंद्र का उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 30 अक्टूबर।
जिला अस्पताल में सिकल सेल प्रबंधन केंद्र का  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 30 अक्टूबर को वर्चुअल शुभारंभ किया।

इस बारे में जिला चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके सिंह ने बताया कि, जिला अस्पताल में सिकल सेल प्रबंधन केंद्र के इलेक्ट्रोफॉरेसिस यंत्र का शुभारंभ किया गया। जिसमें इंचार्ज एमडी मेडिसिन डॉ. पुनीत को चार्ज दिया गया।

 सिकल सेल प्रबंधक केंद्र के इलेक्ट्रो फॉरेसिस यंत्र का शुभारंभ में डॉ. पुनीत ने कहा कि, यहां जनवरी से अक्टूबर के बीच 5 हजार 596 मरीजों की जांच की गई, जिसमें 419 मरीज पीडि़त पाए गए। इस अवसर पर जिला अस्पताल के लैब टेक्नीशियन एल एन राव, पिलाराम विश्वकर्मा, राजेश नायक व स्टाफ मौजूद रहें।


अन्य पोस्ट