कोण्डागांव

कलेक्टर ने ली राईस मिलर्स की बैठक
29-Oct-2022 9:22 PM
कलेक्टर ने ली राईस मिलर्स की बैठक

कस्टम मिलिंग एवं धान उठाव पर चर्चा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 28 अक्टूबर।
कलेक्टर दीपक सोनी ने जिले के सभी 23 राईस मिलर्स की बैठक में कस्टम मिलिंग और धान उठाव के संबंध में विस्तृत चर्चा की और धान उपार्जन केन्द्रों व धान संग्रहण केंद्र से धान उठाव में आने वाली दिक्कतों को दूर करने अधिकारियों से कहा।
 
उन्होंने सभी राईस मिलर्स को शीघ्र ही राईस मिल के पंजीयन कराये जाने सहित कस्टम मिलिंग के लिए अनुबंध निष्पादित करने कहा। वहीं राईस मिलर्स के द्वारा लेम्पस समितियों में त्वरित बारदाना जमा कराएजाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान अवगत कराया गया कि जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 के तहत पंजीकृत 44527 किसानों में से 34753 किसानों से 153346 मीट्रिक टन धान का उपार्जन कर भारतीय खाद्य निगम में 22004 मीट्रिक टन चावल तथा नागरिक आपूर्ति निगम में 67443 मीट्रिक टन चावल जमा कराया गया है।

जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 के तहत 173130 मीट्रिक टन धान का उपार्जन करने अनुमानित लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसमें से धान उपार्जन केन्द्रों से कस्टम मिलिंग हेतु 130000 मीट्रिक टन धान और संग्रहण केन्द्रों से 42130 मीट्रिक टन धान का उठाव किया जाना है। कस्टम मिलिंग के उपरांत भारतीय खाद्य निगम में 49000 मीट्रिक टन चावल और नागरिक आपूर्ति निगम में 61714 मीट्रिक टन चावल जमा किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 के तहत् समर्थन मूल्य में धान उपार्जन का कार्य 47 लैम्प्स समितियों के 57 धान खरीदी केन्द्रों के द्वारा 1 नवम्बर से प्रारंभ किया जाऐगा। इस दिशा में सभी आवश्यक तैयारी व व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। बैठक में खाद्य अधिकारी दिनेश्वर प्रसाद, जिला विपणन अधिकारी रवि नेताम सहित जिले के राईस मिलर्स मौजूद थे।


अन्य पोस्ट