कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 29 अक्टूबर। आगामी 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ राज्य का गठन हुए 22 साल पूरे हो जाएंगे। इस मौके पर सरकार के द्वारा 23वें राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशन पर केशकाल विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम तथा नारायणपुर विधायक सह हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चन्दन कश्यप ने शनिवार को मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा से उनके निवास में मुलाकात कर राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ की आदिवासी संस्कृति और सभ्यता को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की कवायद में राज्य सरकार द्वारा लगातार तीसरी बार राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का भव्य एवं गरिमामय आयोजन 1 से 3 नवम्बर तक राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में किया गया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर राज्य की ओर से मंत्री, संसदीय सचिव, विधायकगण सहित अन्य जनप्रतिनिधि देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, मंत्रीगण, जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में केशकाल विधायक संतराम नेताम व नारायणपुर विधायक चन्दन कश्यप ने मेघायल जाकर वहां के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा से मिल कर उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने न्यौता दिया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए विधायक संतराम नेताम ने बताया कि मेघायल के सीएम कॉनराड संगमा से हुई इस मुलाकात में हमने उन्हें छत्तीसगढ़ की आदिवासी कला संस्कृति, रीति-रिवाज व परम्पराओं के संरक्षण व संवर्धन हेतु आयोजित इस कार्यक्रम के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देकर इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित भी किया गया। जिस पर मुख्यमंत्री संगमा ने हमें आश्वस्त किया है कि वह जरूर इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।