कोण्डागांव

स्कूली बच्चों को सीआरपीएफ अफसर ने दिया दिया करियर मार्गदर्शन
28-Oct-2022 7:26 PM
स्कूली बच्चों को सीआरपीएफ अफसर ने दिया दिया करियर मार्गदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 28 अक्टूबर।
जवाहर नवोदय विद्यालय में सीआरपीएफ अफसर भावेश चौधरी को आमंत्रित किया गया था।

कार्यक्रम की शुरुआत में प्राचार्य एम के श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन के पश्चात चौधरी का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। इसके बाद चौधरी ने छात्रों को अपने परिचय के दौरान नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्र होने की जानकारी के साथ नवोदय विद्यालय की स्थापना उद्देश्य के साथ ही शैक्षणिक माहौल पूरे देश में उत्कृष्ट बताया और छात्रों को सेना व अन्य क्षेत्र में करियर व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी अपने लक्ष्य का निर्धारण इत्यादि समस्त बातों पर मार्गदर्शन दिया, जो कि छात्रों के लिए बहुत ही लाभप्रदायक रहा।

कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य स्टाफ व छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन विधु त्रिपाठी टी व आभार प्रदर्शन आदीप मिश्रा ने किया।


अन्य पोस्ट