कोण्डागांव

करंजी स्कूल में विधिक साक्षरता शिविर
28-Oct-2022 7:20 PM
करंजी स्कूल में विधिक साक्षरता शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 28 अक्टूबर।
शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल करंजी में जिला विधिक प्राधिकरण कोण्डागांव के द्वारा विधिक साक्षरता शिविर आयोजन किया गया।

नारायण सिंह कुटुम्ब न्यायालय न्यायाधीश कोण्डागांव व कमलेश कुमार कुमार, अपर जिला व सत्र न्यायाधीश टी.एस.सी. कोण्डागांव व भुपेश कुमार बसंत न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम, सुरेन्द्र भट्ट अधिवक्ता ने छात्र-छात्राओं को शिक्षा अधिकार, नि:शुल्क विधिक सलाह सहायता, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012. माता-पिता पैतृक संपत्ति में या बेटी का समानता का अधिकार, महिलाओं लिए बने कानूनी अधिकार, मानव तस्करी, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019, भारतीय के मौलिक अधिकार व उनके कर्तव्य के संबंध में में साइबर काइम बाल बाल, आत्मरक्षा प्रथम सूचना रिपोर्ट रिपोर्ट, मोटर यान यान हेल्प नम्बर नम्बर 1098, मोटर दावा अधिनियम, सूचना का अधिकार अधिनियम 2005, लोक सेवा अधिनियम 2005 के बारे में जानकारी दी।  शिविर में महाविद्यालय के प्राचार्य सहित समस्त समस्त शिक्षक व कर्मचारी, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट