कोण्डागांव

मांगों को ले आज से सहकारी समिति कर्मचारी बेमुद्दत हड़ताल पर
27-Oct-2022 9:32 PM
मांगों को ले आज से सहकारी समिति कर्मचारी बेमुद्दत हड़ताल पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 27 अक्टूबर।
धान उपार्जन में सुखत प्रदाय के लिए आज से सहकारी समिति कर्मचारी बेमुद्दत हड़ताल करेंगे। इसके लिए सहकारी संघ के पदाधिकारियों ने पूरी तैयार कर ली है।
 
ज्ञात हो कि एक नवंबर से होने वाली धान खरीदी से पहले सहकारी समितियों के प्रबंधकों ने कमीशन बढ़ाने की मांग को पूरा करने 26 अक्टूबर तक का समय को दिया था, लेकिन बुधवार तक उनकी मांग पूरी नहीं हो पाई है। इसको लेकर समितियों के अधिकारियों ने नाराजगी जताई है।

कर्मचारियों ने अब 28 अक्टूबर से मांगों को पूरा करने के लिए कृषि उपज मंडी में अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू करेंगे।

संघ के अध्यक्ष संतोष साहू ने कहा कि पांच सूत्रीय मांगें धान उर्पाजन में सुख प्रदान, प्रासंगिक व्यय में वृद्धि, धान संग्रहणों की स्थापना, प्रबंधीय अनुदान प्रदान, समितियों में भर्ती पर रोक लगाने की मांगों को पूरा कराने के लिए सीएम और मंत्री के नाम का ज्ञापन कलेक्टर को पूरा करने के लिए 26 अक्टूबर तक समय दिया गया था। समय गुजरने बाद सरकार ने हमारी मांगों को पूरा के लिए कोई प्रयास नहीं किया। मांगें कब पूरी होंगी, इसको कोई आश्वासन भी नहीं दिया गया, इसलिए अब अनिश्चितकालीन हड़ताल करना मजबूरी है।
 
गौरतलब है जिन पांच मांगों को पूरा कराने को सहकारी समिति के प्रबंधकों ने की है। उसमें धान की राशि को 31 से बढ़ाकर 50, सुरक्षा और भंडारण की राशि 3 से 10 और प्रासंगिक व्यय बढ़ाने की मांगें शामिल है।


अन्य पोस्ट