कोण्डागांव

आयुर्वेद दिवस पर आयुष मेला, सैकड़ों लाभांवित
23-Oct-2022 8:27 PM
आयुर्वेद दिवस पर आयुष मेला, सैकड़ों लाभांवित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 23 अक्टूबर।
आयुष मंत्रालय हर साल धन्वंतरि जयंती पर राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाता है और इस साल सातवें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर ग्राम लंजोडा साप्ताहिक बाजार में जिला स्तरीय नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों ग्रामीण लाभांवित हुए।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में भगवान धन्वंतरि के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. जे आर नेताम ने जनसाधारण को बताया कि आयुर्वेद को अपनाकर हम आजीवन निरोगी रह सकते हैं। प्रति वर्ष राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस अलग अलग विशेष थीम पर आधारित रहा है। इस वर्ष आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशानुसार हर दिन हर घर आयुर्वेद थीम पर आधारित है और 12 से 23 अक्टूबर तक मनाया गया।

नोडल अधिकारी डॉ. चंद्र भान वर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य मेला में वात रोग, उदर रोग, त्वचा रोग, स्त्री रोग, अर्श व अन्य मौसमी रोगों सहित कुल 473 रोगियों का नि:शुल्क उपचार व परामर्श दिया गया। मेला में 500 से अधिक ग्रामीणों को मौसमी बीमारियों को बचाव और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने  आयुष काढ़ा का नि:शुल्क वितरण किया गया।

स्वास्थ्य मेला में डॉ योगेश विश्वकर्मा, डॉ पी एल बनपेला, डॉ चंद्रशेखर मंडावी, डॉ आलोक जाधव, डॉ पी बिस्वाल, डॉ मधुसूदन भारती, डॉ विश्वरंजन साहू आदि चिकित्सकों सहित अधीनस्थ कर्मचारियों ने सेवा दी।


अन्य पोस्ट