कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 23 अक्टूबर। इलेक्ट्रिक बाइक शो रूम खोलने के नाम पर 13 लाख की ठगी करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी बुधराम निवासी बड़ेकनेरा से आरोपी शेरसिंह सेठिया उर्फ एवं उसके साथी नोगेन्द्र बैद के साथ मिलकर बाइक की शो रूम खोलने के नाम पर 13 लाख रूपये लिये, किन्तु प्रार्थी को इलेक्ट्रिक बाईक नहीं दिये। पैसा वापस मागने पर सेठिया के द्वारा चेक दिया गया, जोबाउंस हो। जिस पर आरोपियों के विरुद्ध थाना कोण्डागांव में दर्ज कराया गया।
आरोपियों को गिरफ्तार करने विशेष टीम गठित कर ओडिशा रवाना किया गया। मामले में टीम के द्वारा आरोपी शेरसिंह उर्फ सेठिया को ओडिशा पुरी एवं नोगेन्द्र बैद को ग्राम जैतपुरी से हिरासत लिया गया।
आरोपी शेरसिंह व नोगेद्र बैद के मेमोरेण्डम कथन के आधार पर सेल कोण्डागांव से जुमला जुमला 9,40,200 रूपये की जब्त किया गया। आरोपियों को 23 अक्टूबर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।