कोण्डागांव

प्रभारी मंत्री से मिले सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारी, समस्याओं पर चर्चा
21-Oct-2022 9:54 PM
प्रभारी मंत्री से मिले सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारी, समस्याओं पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 21 अक्टूबर।
सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों ने न्यू सर्किट हाउस कोण्डागांव में जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा से मुलाकात कर समाज की विभिन्न समस्याओं के संबंध में चर्चा की। आदिवासी विश्राम भवन के निर्माण में हो रही विलंब के संबंध में अवगत कराया गया। जिस पर तुरंत कलेक्टर से मंत्री ने चर्चा कर निर्माण कार्य तत्काल प्रारंभ करने को कहा।
 
इस विषय पर कलेक्टर ने आश्वस्त किया कि दीपावली के पश्चात सर्व आदिवासी भवन निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। इस भवन की निविदा की प्रक्रिया अक्टूबर को खोला जाएगा। यह कार्य जिला निर्माण एजेंसी के माध्यम से करवाया जाना तय किया गया हैं।

मंत्री को अवगत कराया गया कि, वन अधिकार पट्टा वितरण होने के कारण जंगलों की अवैध कटाई लगातार जारी है, जिसे अंकुश लगाना लगाया जाना चाहिए। जंगल आदिवासियों की धरोहर है, इसे बचाया जाना चाहिए।
 
समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि उच्च न्यायालय बिलासपुर कोर्ट ने आदिवासी समाज को 32 प्रतिशत आरक्षण के खिलाफ फैसला देते हुए 20 प्रतिशत कर दिया है। इस फैसले से आदिवासी समाज को बहुत नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस संबंध में मंत्री ने हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया है व उनके द्वारा सर्व आदिवासी समाज बस्तर संभाग को सहयोग राशि दी गई है। इस संबंध में पुन: 28 अक्टूबर को कोण्डागांव में मिलने की बात मंत्री के द्वारा कही गई है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से बंगाराम सोढ़ी अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज, रामलाल नेताम प्रवक्ता, जीवन नाग सचिव, कंवल साय मरकाम, रामनाथ नाग, रूपसिंह सलाम, हीरा मरकाम, महावीर सलाम, कैलाश पोयाम आदि पदाधिकारी सम्मिलित थे।


अन्य पोस्ट